Modinagar | मोदी शुगर मिल का सत्र 2022-23 बुधवार को विधि विद्वान के साथ शुरू हुआ।
बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ0 मंजू शिवाच ने शुगर मिल प्रबंधकों व गन्ना किसानों को अपनी ओर से शुभकामनाएं भी दी।
मोदी शुगर मिल के सत्र 2022-23 के शुरूआती दौर में हिस्सा लेने पंहुची विधायक डॉ0 मंजू शिवाच ने सर्वप्रथम गेट पर प्रथम बुग्गी से गन्ना आपूर्ति करने वाले किसान जसबीर सिंह निवासी गांव खंजरपुर व सत्यप्रकाश गांव नूरपुर को सम्मानित करते हुये उनका स्वागत किया।
विधायक ने किसानों व मिल प्रबंधकों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी ओर कहा कि किसानों को समय पर पर्ची मुहैया कराई जायें, उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि गन्ना लाते समय आवागमन व यातायात का विशेष ध्यान रखा जायें, किसी भी स्थिती में जाम या अन्य लोगों को परेशानी न होने देने की अपील की। इस अवसर पर तहसीलदार हरिप्रकाश, ब्रजभूषण नेहरा, महेश त्यागी, ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी, भोजपुर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सुचेता सिंह, राहुल डेनी, अमरजीत सिंह बिड्डी सहित अनेक किसान व गणमान्य लोगों सहित मिल प्रबंधकों की ओर से उपाध्यक्ष वेदपाल सिंह, आरपी सिंह, डीडी कौशिक, एमसी त्यागी, एनपी बंसल, सुमित पाण्डेय आदि मौजूद रहें।