मोदीनगर
कोतवाली क्षेत्र की हरमुखपुरी कालोनी में घर से बीस दिन पहले दो मोबाइल चोरी हो गए। अभी तक मामले में कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित का आरोप है कि अब तक मोबाइल सर्विलांस पर नहीं लगाए गए हैं, जबकि दोनों मोबाइल पर काल करने पर घंटी जा रही है। पीड़ित ने पुलिस उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत करने की बात कही है। पीड़ित मुकेश के मुताबिक, 20 सितंबर को अपनी पत्नी माया के साथ किसी काम से बाहर गए थे। दोनों के मोबाइल घर पर ही थे। जब वे घर पहुंचे तो दोनों मोबाइल गायब थे। उन्होंने आसपास में पता किया लेकिन जानकारी नहीं मिली। तभी से दोनों मोबाइल पर घंटी जा रही है। लेकिन काल रिसीव नहीं हो रही। उन्होंने थाने में शिकायत दी। पुलिस ने गुमशुदगी तो दर्ज कर ली। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित अब तक की पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने पुलिस उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है। एसीपी का कहना है कि टीम काम में लगी हैं। जल्द चाेरों की गिरफ्तारी होगी।
