आज दिनांक 17.12.2020 को माननीय मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच जी ने ,मोदीनगर नगर पालिका अध्यक्ष श्री अशोक माहेश्वरी जी व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी श्री शिवराज जी के साथ मोदीनगर शहर के फफराना रोड ,रुक्मणी मार्केट का औचक निरीक्षण किया।
विधायक जी ने वहां उपस्थित फल विक्रेताओं एवं दुकानदारों से बात की तथा उन्हें बताया कि सड़क के मध्य से 60 फुट तक जगह दिल्ली मेरठ रैपिड रेल परियोजना के लिए छोड़ी जाएगी।
साथ ही साथ विधायक जी ने सड़क किनारे उपस्थित फल विक्रेताओं को समझाया कि आप लोगों के लिए नगर पालिका द्वारा शहर में अन्य स्थान पर जगह मुहैया कराई जाएगी, जिससे आप लोगों के रोजगार पर कोई असर ना पड़े ।
विधायक जी ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए तथा सड़क किनारे पड़ी मिट्टी को जल्द से जल्द उठाया जाए अन्यथा यही धूल मिट्टी के उड़ने के कारण बीमारियों की वजह बनती है। इस अवसर पर नगर पालिका के जेई, जल निगम के जेई तथा सीवर लाइन के अधिकारी मौजूद रहे।