विधायक मोदीनगर डॉ मंजू शिवाच द्वारा मोदीनगर क्षेत्र के भूपेंद्र पुरी में स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में रहने वाले गरीब एवं श्रमिक वर्ग के लोगों के लिए सरकार द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बहुत अच्छी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिसका लाभ गरीब एवं श्रमिक वर्ग के लोगों को लेना चाहिए। विधायक ने बताया कि नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 01 डॉक्टर जो कि ओपीडी सेवाएं दे रहे हैं, तथा साथ में 9 आशाएं, आंगनवाड़ी एवं नर्सेज है। सरकार द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अच्छी दवाई उपलब्ध कराई गई हैं। यहां पर गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष तौर से प्रत्येक माह की 9 तारीख को कैंप लगाया जाता है, जिसमें गर्भवती महिलाओं की जांच एवं चिकित्सा परामर्श दिया जाता है यदि जांच के दौरान कोई गंभीर कमी पाई जाती है तो उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है। साथ ही साथ विधायक ने कहा कि यदि वह 9 तारीख को शहर में रहती हैं तो वह जरूर इस कैंप में मरीजों को चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराएंगी।
विधायक ने बताया कि उन्होंने मोदीनगर नगर पालिका अध्यक्ष श्री अशोक माहेश्वरी एवं क्षेत्र के कुछ समाजसेवी तथा विशेष व्यक्तियों के साथ मीटिंग की, जिसमें इस बात पर चर्चा की गई कि जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन सभी को सरकार द्वारा दी जा रही, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सेवाओं का लाभ लेना चाहिए ,इसके लिए लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करना है।