Modinagar विधायक ने कई कंपोजिट विद्यालयों का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देंश देते हुए परिसर का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बात करके पढ़ाई की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों से कुछ प्रश्न भी पूछे, जिनके बच्चों ने उत्तर दिए।
तहसील क्षेत्र के जगतपुरी कॉलोनी स्थित कंपोजिट विद्यालय विधायक डॉ0 मंजू शिवाच पहुंची। यहां उन्होंने बच्चों को मिलने वाले मिड-डे-मिल सहित स्कूल में शौचालय, पीने के पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्कूल में फर्नीचर, पठन, पाठन की सामग्री, साफ-सफाई व्यवस्था भी देखी।
विधायक डॉ0 मूंज शिवाच ने बताया कि वह हफ्ते में 3 दिन क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण करती हैं। कहा कि वर्तमान सरकार के स्कूलों में शिक्षा का स्तर लगातार सुधर रहा है। हमें इन बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। बच्चे देश और समाज का भविष्य हैं। कहा कि इनकी बुनियाद मजबूत होने से ही देश का बेहतर विकास संभव है। इस दौरान उन्होंने स्कूल स्टॉफ से बच्चों के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने को कहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य इंदु शर्मा, अध्यापिका अलका, मीरा सहित कई अन्य लोग मौजूद रहंे।
कंपोजिट विद्यालय में सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता कार्यक्रम
विधिक साक्षरता प्राधिकरण ने गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। टीम ने सर्वाइकल कैंसर और उससे बचाव के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम रोरी गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 ज्योति पांचाल और संचालन अधिवक्ता विजय वशिष्ठ ने किया। डॉ0 ज्योति ने छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि निजी स्वच्छता का ख्याल रखते हुए सर्वाइकल कैंसर से बचा जा सकता है। इसके बचाव के लिए टीके भी लगाए जा सकते हैं। प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता संजय मुदग्ल ने भी छात्राओं को इससे बचाव के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कृष्णा कुमारी ने छात्रों को शिक्षा, स्वच्छता सहित स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इस दौरान लेखपाल अरुण कुमार व तहसीलदार हरिप्रताप सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद रहें ।