Modinagar | दिल्ली-मेरठ मार्ग पर मोदीनगर तहसील के निकट स्थित सीएचसी में मंगलवार को टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। विधायक डॉ0 मंजू शिवाच ने शिविर का शुभारंभ किया। गोविंदपुरी कॉलोनी स्थित मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एक टीकाकरण एवं विटामिन.ए का संपूर्ण स्वास्थ्य शिविर शिविर का आयोजन किया गया। सामुदायिक केंद्र के प्रभारी डॉ0 कैलाश चंद व अन्य चिकित्सकों की टीम ने शिविर में बच्चों का टीकाकरण किया। उनके स्वास्थ्य के देखभाल व उससे जुडे उपायों के बारे में जानकारी दी।
शिविर को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि विभिन्न बीमारियों के बचाव के लिए लगाए जाने वाले टीकों के माध्यम से बच्चों के जीवन में होने वाली किसी भी प्रकार की बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि एक भी बच्चा बिना टीके के नहीं रहना चाहिए। ये जिम्मेदारी स्वास्थ्य कर्मचारियों की होगी। इस मौके पर डॉ कैलाश, डॉ0 राजीव रतन त्यागी, डॉ0 करण, डॉ0 विनय, डॉ0 कैलाश, डॉ0 साकेत तिवारी, डॉ0 संजय, डॉ0 अपूर्व, डाॅ0 ज्योति व अन्य लोग मौजूद रहें।