मोदीनगर। विधायक ने भोजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना जिसके अंतर्गत बच्चों को स्वास्थ्य किट वितरित की, इस किट को बच्चों की आयु अनुसार बनाया गया है। विधायक डॉ0 मंजू शिवाच ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य किट को उनकी उम्र के अनुसार 3 वर्गों में बांटा गया है। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य किट का वितरण बिना भेदभाव के कराया जा रहा है । इस स्वास्थ्य किट में बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने एवं उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए दवाइयां मौजूद है। साथ ही विधायक ने उपस्थित आशा बहनों, आंगनवाड़ी, एएएनएम आदि सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह लोग, कोरोना महामारी में भी बड़े अच्छे से अपना कार्य कर रहे हैं, तथा घर-घर जाकर मरीजों का डाटा कलेक्ट करना, दवाई वितरण करना व कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन के साथ ही कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण के लिए समाज में जागरूकता ला रही है। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोजपुर के डॉ0 नीरज, डॉ0 गायत्री, डॉ0 रेखा, डॉ0 सारिका, फार्मेसिस्ट अजीत, पूनम शर्मा, स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी मुकेश, आंगनवाड़ी एवं आशा बहने, निशांत भारद्वाज, हिमांशु थापर अन्य आदि लोग उपस्थित रहे।