Mishri Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में जीवन को खुशहाल बनाने के बहुत टोटके बताए गए हैं. इन टोटकों के इस्तेमाल जीवन में आने वाली बाधाओं को कम किया जा सकता है. इनमें से 

मिश्री से जुड़े उपाय बहुत कारगर माने गए हैं. मिश्री के इन टोटकों से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और आर्थिक स्थिति में मजबूती आती है. माना जाता है कि मिश्री के ये उपाय करने से भाग्य खुल जाता है. ये उपाय घर में सुख-शांति और समृद्धि लाते हैं. आइए जानते हैं मिश्री के इन टोटकों के बारे में.

मिश्री के चमत्कारी टोटके

  • मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो उन्हें शुक्रवार के दिन खीर के साथ मिश्री का भोग लगाएं. इसके बाद घर की सबसे बुजुर्ग महिला को इसका प्रसाद देकर उन्हें प्रणाम करें. इसके बाद बाकी के प्रसाद को घर के अन्य सदस्यों में बांद दें. 21 शुक्रवार तक ऐसा करने से माता लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होती है और घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं रहती है.
  • घर का वातावरण अगर अक्सर अशांत रहता है तो भगवान कृष्ण जी को मिश्री अर्पित कीजिए. ऐसा करने से घर के कलेश खत्म होते हैं और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.   भगवान कृष्ण को रोजाना मिश्री के साथ माखन का भोग लगाने से उत्तम फलों की प्राप्ति होती है.
  • कार्यक्षेत्र में परेशान हैं या फिर मनपसंद नौकरी नहीं मिल पा रही है तो बुधवार के दिन थोड़ा सा कपूर और मिश्री का दान करना शुभ होता है. कपूर जलाकर उस पर थोड़ी सी मिश्री डालना भी विशेष फलदायी होता है. इस उपाय को करने से नौकरी से संबंधित सभी समस्याएं दूर होती हैं.
  • अगर आप पर शनि का बुरा प्रभाव है और जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. मिश्री का उपाय आपको शनि दोष से मुक्ति दिला सकता है. इसके लिए शनिवार के दिन चीटियों को मिश्री के दाने खिलाएं. यह टोटका शनि दोष के प्रभाव को दूर करता है. 
  • मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए राधा-कृष्ण के मंदिर में लाल गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें. इसके बाद माखन मिश्री में तुलसी पत्र डालकर भोग लगाएं. मिश्री का ये टोटका बहुत कारगर माना जाता है.

ये भी पढ़ें

News Reels

वृश्चिक राशि में सूर्य गोचर, इन राशियों पर होगी सूर्यदेव की विशेष कृपा

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *