Disha Bhoomi

Modinagarदिल्ली मेरठ मार्ग पर मोहनगर से मेरठ की और जा रही रोडवेज बस से आईटी इंजीनियर का बैंग बदमाशों ने चोरी कर लिया। बैग में लैपटाप, नकदी व अन्य कीमती सामान था। पीड़ित ने मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। रोडवेज बस में दो दिन के अंदर इस तरह की यह दूसरी वारदात हो चुकी है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।
जनपद मेरठ के मोदीपुरम निवासी प्रभात गोयल आईटी इंजीनियर है। प्रभात गोयल हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक आईटी कंपनी में काम करते है। शुक्रवार सुबह वह गुरुग्राम से मेट्रो से मोहननगर आए। इसके बाद मेरठ जाने के लिए मोहननगर से रोडवेज बस में बैठ गए। प्रभात गोयल ने बताया कि उन्होने अपना बैग सीट के ऊपर वाले हिस्से में रख दिया। प्रभात गोयल ने बताया कि मेरी सीट के पास वाली सीट पर तीन युवक भी बैठे थे। वह मोदी मंदिर के पास बस से उतर गए। जब प्रभात ने अपना बैंग चैक किया तो वहां से गायब था। इसके बाद प्रभात मोदीनगर थाने पहुंचे और पुलिस से आपबीती सुनाई। प्रभात ने बताया कि जो युवक मोदी मंदिर पर उतरे थे, उन्होने ही बैग चोरी किया है। उन्होने बताया कि बैग में लैपटॉप, नकदी व अन्य सामान मौजूद था। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी अनिता चैहान ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *