Modinagar |  मोदीनगर की बैंक कॉलोनी में बदमाशों ने नगर पालिका परिषद से रिटायर खाद्य निरीक्षक के मकान का ताला तोड़कर 1.5 लाख रुपये की नकदी, लाईसेंसी पिस्टल व लाखों के सोने चांदी के जेवरात चोरी उड़ा दिए। पूरा परिवार एक सप्ताह पूर्व अपनी पुत्री के पास बंगलुरू गया हुआ था। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बैंक कॉलोनी में जयप्रकाश चैहान अपनी पत्नी मुन्नी देवी के साथ रहते है। जयप्रकाश चैहान का नगर पालिका परिषद मोदीनगर से खाद्य निरीक्षक के पद से रिटायर है। उनका पुत्र विशाल कुमार विदेश में नौकरी करता है। गत दस जनवरी को जय्रपकाश चैहान अपनी पत्नी मुन्नी देवी व पुत्री मानसी के साथ अपनी बड़ी पुत्री पूजा के पास बंगलुरु गए हुए थे।
बुधवार सुबह हुई घटना की जानकारी
बुधवार सुबह जब वह वापस आए और मेन गेट का ताला खोलकर घर के अंदर आए तो वहां नजारा देखकर हक्के बक्के रह गए। घर के हर कमरे का ताला टूटा पड़ा था और सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ था। जयप्रकाश चैहान ने बताया कि बदमाश मेन गेट फांदकर अंदर आए। इसके बाद बदमाशों ने सेफ का ताला तोड़कर 1.5 लाख रुपये की नकदी ,बीस लाख रुपये की कीमत के सोने चांदी के जेवरात ,लाईसेंसी पिस्टल 32 बोर व अन्य कीमती सामान चोरी करके ले गए।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पीड़ित ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। एसीपी मोदीनगर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *