Modinagar बदमाशों ने जंगल व गांव से पांच ट्रांसफार्मर चोरी कर लिए। जिस कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसी के विरोध में ग्रामीणों ने शुक्रवार को बिजली सब स्टेशन पर प्रदर्शन कर हंगामा किया। कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण शांत हुए। मोदीनगर तहसील अन्तर्गत गांव खंजरपुर में देर रात खेत व गांव के कुछ हिस्से की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सुबह पता चला कि देर रात बदमाशों ने खेत व गांव से पांच ट्रांसफार्मर चोरी कर लिए। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन बिजली के तार और ट्रांसफार्मर चोरी हो रहे हैं। इसी से नाराज होकर ग्रामीण गांव गदाना स्थित बिजली सब स्टेशन पर पहुंचे और हंगामा किया। आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से यह सब हो रहा है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है। जेई ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी मेरे संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा है तो जल्द नये ट्रांसफार्मर लगवा दिए जाएंगे। इस मौके पर वीरेद्र रामपाल, रामकुमार व दिवाकर सहित अन्य किसान मौजूद थे।