Modinagar। कार सवार दो बदमाशों ने हथियारों के बल पर चालक को बंधक बनाकर ट्रक लूट लिया। लूट का विरोध करने पर चालक को मारपीट कर खेत में फेंक दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
कानपुर के गांव शिव दत्तापुर विल्हौर निवासी अजय कुमार ट्रक चलाकर परिवार का लालन पालन करता है। अजय कुमार एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में चालक पद पर कार्यरत है। शनिवार सुबह अजय कुमार ट्रक में सामान लेकर लखनऊ से करनाल के लिए चला। देर रात जब वह दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गांव चुड़ियाला के अंडरपास के पास पहुंचे तो कार सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर ट्रक रोक लिया। इसके बाद बदमाशों ने हथियारों के बल पर चालक को बंधक बना लिया। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने चालक अजय की बेहरमी से पिटाई भी की। बदमाशों ने चालक की जेब में रखी नकदी व अन्य सामान लूट लिया। बदमाश चालक के हाथ पैर बांधकर उसे खेत में फेंककर ट्रक लूटकर फरार हो गए। किसी तरह चालक बंधनमुक्त हुआ। सबसे पहले चालक ने इसकी सूचना कंपनी के अधिकारियों को दी। इसके बाद भोजपुर थाने पहुंचकर तहरीर दी। सीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।