Modinagar | रविवार रात बदमाशों ने एक मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी कर लिए। वारदात के समय परिवार एक रिश्तेदारी में गया हुआ था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानान्तर्गत भूपेन्द्रपुरी कॉलोनी दीपक कुमार परिवार सहित रहते हैं। रविवार को वह परिवार सहित किसी रिश्तेदारी में गए हुए थे। सोमवर सुबह पांच बजे के आसपास पड़ोसी ने दीपक को फोन करके सूचना दी, कि आपके घर के मेन गेट का ताला टूटा पड़ा है। सूचना मिलते ही वह घर पहुंचें। दीपक ने बताया कि मकान का ताला तोड़कर बदमाश घर के अंदर सेफ में रखी 10 हजार रुपए की नकदी व दस लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवरात चोरी करके ले गए। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस का मानना है कि चोरी में किसी खास परिचित का ही हाथ लग रहा है। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।