मोदीनगर। एक नाबालिक के साथ छेड़छाड व विरोध करने पर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर परिजन थाने पंहुचे ओर हंगामा काटा। पुलिस जांच की बात कह रही है।
निवाड़ी थानान्तर्गत एक गांव निवासी एक व्यक्ति परिवार सहित रहता है। उसने रविवार सांय को अपनी (13) साल की पुत्री को सौ रुपये देकर दुकान से सामान लाने के लिए भेज दिया। आरोप है कि जब बच्ची बीच रास्ते पहुंची तो दूध बेचने का काम करने वाला एक युवक उसे सामान दिलाने का लालच देकर अपने साथ ले गया। आरोप है कि बच्ची को एकांत में लेकर युवक ने गलत हरकत की। जब बच्ची ने इसका विरोध किया तो उसे मारपीट कर घायल कर दिया। इसी बीच हिम्मत दिखाकर बच्ची ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। चीख पुकार सुन आसपास के लोगों का आता देखकर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई। बच्ची के पिता ने रविवार रात को निवाड़ी थाने में जाकर तहरीर दे हंगामा काटा। थाना प्रभारी हरिओम सिंह ने बताया कि जांच के बाद ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।