Varanasi पूर्वांचल में 9 जिलों की 54 विधानसभाओं में वोट डाले जा रहे हैं। 11 बजे तक 21.55% वोटिंग हुई है। 11 बजे तक 21.55% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा 24% वोटिंग मऊ में हुई। जबकि सबसे कम 19% सोनभद्र में हुई है। वाराणसी में 21% वोट पड़े हैं। वाराणसी में योगी सरकार के मंत्री नीलकंठ तिवारी की बूथ के बाहर सुरक्षाकर्मियों से झड़प हो गई। वह अपने समर्थकों के साथ बूथ पर जा रहे थे। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने उनको रोका तो वह भड़क गए। मंत्री सुरक्षाकर्मियों से बहस करने लग गए। काफी देर के बाद मामला शांत हुआ।
उधर, एनडीए गठबंधन का हिस्सा अपना दल(एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में वोट डाला। उन्होंने दावा किया कि मिर्जापुर की सभी सीटों को एनडीए गठबंधन जीतेगा। 10 मार्च के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य और जयंत चौधरी पछताएंगे।