मोदीनगर। एसआरएम इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी दिल्ली एनसीआर केंपस के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग द्वारा दो दिवसीय स्प्रिंजर द्वारा प्रायोजित पांचवंे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के उद्घाटन समारोह का आयोजन आभासी माध्यम से किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथिएडिटर इन चीफ कंप्यूटर व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ऐलजेवियर यूएसए प्रो0 डॉ0 मनु मलिक ने बताया कि माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक से सब कुछ संभव है। विशिष्ट अतिथि एडिटर इन चीफ एक्सपर्ट सिस्टम्सए विले यूके ने टेलीकम्युनिकेशन नेटवर्किंग डॉ0 जॉन जी हॉल द्वारा रिसर्च संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उद्घाटन समारोह के मुख्य वक्ता एडिटर इन चीफ इंटरनेट ऑफ थिंग्स एंड साइबर फिजिकल सिस्टम्स चाइना, प्रो0 शंगलंगपेंग ने नेशनल तायपेई यूनिवर्सिटी ऑफ बिजनेस ताइवान, प्रो0 जिहान लव, मिला बालास रोमानिया, डॉ0 वैलेंटीना व डॉ अली कासिव बशीर एयूके रहे। संस्था के डीन व कॉन्फ्रेंस चेयर प्रो0 डीके शर्मा, उप कुलसचिव डॉ0 संजय विश्वनाथन, डीन एडमिशन प्रो0 आरपी महापात्रा, डीन कैंपस लाइफ डॉ0 नवीन अहलावत, डीन मैनेजमेंट डॉ0 एनएम मिश्र आदि सभी ने स्वागत किया। इस उद्घाटन समारोह में देश-विदेश से करीब दो सौ प्रतियोगियों ने आभासी माध्यम से हिस्सा लिया। इस कॉन्फ्रेंस से कुछ चुने हुए पेपर्स को स्प्रिंजर लेक्चर नोट्स जनरल में प्रकाशित किया जाएगा। समारोह का संचालन डॉ0 आंचल मिश्रा ने किया। अंत में डॉ0 रोहित शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
