उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शनिवार को किया जा रहा लॉकडाउन समाप्त कर दिया गया। कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए साप्ताहिक बाजारों को लगने की अनुमति दे दी। इसी बीच शनिवार को शास्त्रीनगर व कविनगर में साप्ताहिक बाजार को लेकर व्यापार मंडल व साप्ताहिक बाजार व्यापारी आमने-सामने आए और मामला थाने तक पहुंचा।
साप्ताहिक बाजार की अनुमति मिलने के बाद शनिवार को शास्त्रीनगर व कविनगर में पटरी व्यापारी सामान लेकर पहुंच गए। साप्ताहिक बाजार लगाने की तैयारी कर ही रहे थे कि व्यापार मंडल के नेतृत्व में व्यापारी मौके पर पहुंच गए। और बाजार बंद करने को लेकर कहने लगे इस बीच साप्ताहिक बाजार कमेटी के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच काफी बहस के बाद साप्ताहिक बाजार नहीं लगने दिया गया। इस पर साप्ताहिक बाजार के पदाधिकारियों ने कविनगर थाने पहुंचकर बाजार न लगने देने पर व्यापार मंडल के विरोध में शिकायत दी। इस पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी वहां पहुंच गए और लिखित में अगले सप्ताह बाजार लगवाने की लिए राज़ी हुए|