Modinagar – काग्रेंस कमेटी के शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में तहसील में धरना प्रदर्शन कर हालही में घोषित अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।
काग्रेंस कमेटी के शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि हा ही में घोषित अग्निपथ योजना से सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही पंरपराओं और लोकाचार को नष्ट करने और मनोबल का अवमूल्यन करने के कारण पूरे देश में व्यापक गुस्सा और विरोध हो रहा है। केंद्र सरकार द्वारा बिना किसी व्यापक परामर्श के इस गलत नीति को जिस तरह थोपा गया है, उससे बड़ी संख्या में वे तमाम युवक नाराज हैं, जो सशस्त्र बलों में शामिल होने का सपना देख रहें थे। उन सभी युवाओं के साथ सरकार ने धोखा किया है। एसडीएम शुभांगी शुक्ला को महामहीम राष्ट्रपति के नाम साैंपे ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि इस योजना को वापस लिया जायें। इस मौके पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीरज प्रजापति ने कहा की देश की भाजपा सरकार जब से बनी है तब से युवा को रोजगार देने के बजाय रोजगार छिन्ने का काम कर रही है। आज देश का युवा अपने हक के लिए सड़को पर है। लेकिन सरकार उनकी सुनने को तैयार नहीं है। सरकार के इस तानाशाही वाले रवैये का हम विरोध करते है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से दिनेश कुमार, आरिफ पवार, निर्मल पाल, सुरेश दौसा, महेश शर्मा, तेजपाल प्रजापति, श्याम लाल, इन्द्रा पॉल, सुनीता देवी, पंकज, अमित कुमार सहित कांग्रेसजन मौजूद रहें।