मोदीनगर। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या समाधान अधिनियम की मांग को लेकर देशभर में 300 से अधिक जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपे जा रहे है। इसी श्रखला में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने पीएम व सीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौपे।
शुक्रवार फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर कोरोना महामारी के कारण सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए। जिलाधिकारी,  पीएम व सीएम को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिती में तहसीलदार श्रीप्रकाश सिंह को सौपा।  कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे लगाते हुए। जनसंख्या कानून की मांग की। बढ़ती आबादी है देश की बर्बादी है दो बच्चों का कानून लागू करो लागू करा जन-जन की यही पुकार दो बच्चों पूरा परिवार, समाधान का एक जुनून दो बच्चों का हो कानून। ज्ञापन देने पंहुचे कार्यकर्ताओं ने बताया कि जनसंख्या विस्फोट की समस्या के समाधान के लिए जनसंख्या समाधान फाउंडेशन पिछले लगभग 8 वर्षों से शांतिपूर्ण तरीके से कई राज्य तथा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार धरने, प्रदर्शन, पदयात्रा, जागरूकता रैली जिला अधिकारियों के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री नाम ज्ञापन, सार्वजनिक सभा व रैली के माध्यम से सरकार के समक्ष देश में सभी नागरिकों के लिए अधिकतम 2 बच्चों का कानून लागू करने की मांग उठा रहा है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि देश में करोना संकट से उबरने के पश्चात देश में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की यात्रा प्रारंभ होगी व देशभर के सभी राज्यों में  लोगों को जनसंख्या के प्रति जागरूक करने का आंदोलन से जोड़ा जाएगा। इस मौके पर फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष सागवान, जिला महासचिव मोहित त्यागी, लोकेश जाटव, जितेंद्र शर्मा, उषा चैधरी, अलका, सीमा, जसविंदर, अनुज त्यागी, अरुण बेगमाबाद, अशोक यादव, सतीश कुमार, अंकित शर्मा, अनुज पंडित व जय भगवान आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *