Modinagar। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों को गोद लिए जाने के संबंध में बुधवार को तहसील सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया।
एसडीएम शुभांगी शुक्ला एवं खंड शिक्षा अधिकारी जमुना प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधायक डॉ0 मंजू शिवाच भी उपस्थित रहीं। इस मौके पर डॉ0 मंजू शिवाच ने कहा कि शासन का भी यही आदेश है कि जनप्रतिनिधियों के साथ साथ अधिकारीगण भी स्कूलों को गोद लेकर वहां की अवस्थापना सुविधा में ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से सुधार कराएं। साथ ही साथ विद्यालय के स्टाफ से सीधा समन्वय, संवाद स्थापित करके शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार हेतु अपना योगदान दें। विधायक ने मोदीनगर क्षेत्र के एनजीओ से भी आग्रह किया कि वे प्राथमिक विद्यालयों को गोद लें जिसमें वह बच्चों को पाठ्येतर गतिविधियां अंग्रेजी बोलना व अन्य पाठ्यक्रम के माध्यम से शिक्षित कर बच्चों का भविष्य बेहतर बना सकते हैं। स्कूल चलो अभियान के तहत, विधायक डॉ0 मंजू शिवाच ने ग्राम सारा के प्राथमिक विद्यालय नंबर 2, एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने क्षेत्र के 5 प्राथमिक विद्यालय, नगर पालिका मोदीनगर ने गोविंदपुरी स्थित प्राथमिक विद्यालय, भोजपुर ब्लाक प्रमुख सुचेता सिंह ने ग्राम महमदपुर सुजानपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं रुद्रांश एनजीओ ने ग्राम बेगमाबाद के प्राथमिक विद्यालय को गोद लिया है।