मोदीनगर। डॉ० केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में कक्षा 6 से 12 तक सुचारू रूप से आनलाइन कक्षाओं का संचालन प्रभावी रूप से जारी रखने के संबंध में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए एक आवश्यक बैठक का आयोजन प्रधानाचार्य के कक्ष में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्रधानाचार्य सतीश चंद् अग्रवाल व संचालन एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने किया।
बैठक में सभी कक्षाओं के सभी वर्ग में छात्रों को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर समूह में अपडेट करने संबंधी जानकारी के साथ-साथ वर्ग वार प्रत्येक विषय से संबंधित कार्य भेजे जाने व छात्रों की फीडबैक लेकर उनकी जिज्ञासाओं का पूर्णतया निराकरण करने पर विशेष जोर दिया गया। आनलाइन पठन-पाठन की मानिटरिंग हेतु प्रधानाचार्य सतीश चंद् अग्रवाल ने कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी एवं वरिष्ठ प्रवक्ता आरके सिंह को नियुक्त किया। प्रधानाचार्य स्वयं भी सभी कक्षाओं एवं वर्गों में व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ कर आनलाइन पठन-पाठन का निरीक्षण कर रहे हैं, तथा उन्होंने सभी कक्षा अध्यापकों को विशेष निर्देश दिए हैं कि कक्षा ग्रुप में सभी छात्रों को जोड़ने का प्रयास जारी रखें, यदि किन्हीं कारणों से कोई छात्र ग्रुप में नहीं जुड़ पाया है तो उसकी सूचना विद्यालय में उपलब्ध कराएं, जिससे कि उन छात्रों को चिन्हित कर अलग से उनके लिए आफलाइन नोट्स की व्यवस्था कर उनके अभिभावकों को कॉलेज से उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराई जा सके, तथा महामारी के इस दौर में कोई भी छात्र शिक्षा पाने से वंचित न रहने पाए। कॉलेज प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय के लगभग 90 प्रतिशत छात्र व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ कर आनलाइन शिक्षण प्राप्त कर रहे हैं तथा बाकी छात्रों को भी ग्रुप में जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
विदित हो कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों में समस्त शैक्षणिक संस्थान बंद होने के कारण माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक गतिविधियों को जारी रखने के शासन द्वारा विद्यालय में व्हाट्सएप के माध्यम से पठन-पाठन कराए जाने के निर्देश दिए गए थे, उसी के अनुपालन में विद्यालय में गत सप्ताह से आनलाइन शिक्षण कराया जा रहा है। बैठक में शिक्षकों से आनलाइन सुझाव भी लिए गए हैं जिससे अधिक से अधिक छात्रों को लाभान्वित किया जा सके। बैठक में मुख्य रूप से प्रवीण जैनर, संजीव चैधरी, गौरव त्यागी, शरद बाजपेई, भावना सिंह, राजीव सिंह, सुनीता गर्ग, दुर्गावती, कोमल त्यागी, नितिन नेहरा आदि उपस्थित रहें।