उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में पुलिस ने सोमवार को एक तमंचा फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद किया गया है। 

इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट प्रशांत कपिल और उनकी टीम ने सोमवार को हुमायूं नगर में छापा मारकर तमंचा बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से 52 बने और 19 अधबने तमंचे बरामद किए हैं। इसके अलावा अवैध असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए। 

पुलिस ने आरोपी साबिर और शोएब को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं

एसपी सिटी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि तमंचे को मेरठ के अलावा दूसरे जनपदों में भी सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस अभी यह जांच कर रही है कि कहां- कहां पर तमंचे सप्लाई हो रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here