उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में भाजपा नेता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मोदीपुरम में सिवाया भराला मार्ग पर टोल बचाने के चक्कर में जा रहे वाहनों से अवैध वसूली का विरोध करने पर युवकों ने भाजपा नेता से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया

एनएच-58 हाईवे पर सिवाया गांव के पास लगे टोल प्लाजा से बचने के लिए वाहन सिवाया-भराला मार्ग झाल से होते हुए निकलते हैं। बुधवार को सिवाया-भराला मार्ग पर वाहनों से कुछ युवक अवैध वसूली कर रहे थे। वहां पहुंचे एक भाजपा नेता ने अवैध वसूली का विरोध किया।

किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे भाजपा नेता ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है।

एसओ दौराला करतार सिंह का कहना है कि अवैध वसूली का कोई मामला नहीं था। कुछ कहासुनी हो गई थी। भराला गांव निवासी युवक को हिरासत में लिया है। अभी तहरीर नहीं आई है। जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here