उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्थित एक होटल में युवक का शव पड़ा मिला है। युवक दो दिनों से लापता था। ने युवक के किन्नर दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में दोस्त सहित कई लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
घटना मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित एक होटल की है। यहां एक कमरे में लिसाड़ीगेट थाना इलाके के रहने वाले एक युवक का शव पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक युवक की गला दबाकर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि उसके किन्नर दोस्त ने उसकी हत्या की है।
किन्नर दोस्त की आई थी कॉल
परिजनों के अनुसार सादिक के पास दो जनवरी को उसके किन्नर दोस्त की कॉल आई। जिसके बाद वह उसके साथ जाने की बात कहकर घर से निकल गया। परिजनों की माने तो अगने दिन वापस नहीं आने पर उन्होंने तलाश की, परंतु कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों ने बताया कि उसके किन्नर दोस्त ने होटल में लेजाकर गला दबाकर हत्या कर दी है।
पुलिस ने परिजनों की तरीर पर किन्नर दोस्त व अन्य युवकों को इस मामले में हिरासत में लिया है। मेडिकल थाना पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिए गए किन्नर व उसके ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
पुलिस ने परिजनों के आरोपो के आधार पर किन्नर और उसके एक ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है । पुलिस जल्द मामले के खुलासे की बात कर रही है।