Meerut : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मंगलवार देररात सड़क हादसा हो गया। सिवाया टोल प्लाजा पर काम करने वाले लावड़ निवासी बाइक सवार युवक को ट्रक ने कुचल दिया। हादसा घर के सामने हुआ। परिजनों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और सरधना क्षेत्र विधायक को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। जानकारी पर सीओ सदर देहात व एसडीएम सरधना (SDM Sardhna) मौके पर पहुंचे उन्होंने परिजनों को समझाने की कोशिश की। परंतु वह सड़क से नहीं हटे।
मामला लावड़ का है। मंगलवार रात करीब 12 बजे विवेक उर्फ बंटी (30) पुत्र चरण सिंह सिवाया टोल प्लाजा पर काम करता था। परिजनों के मुताबिक रात में वह बाइक से घर लौट रहा था। रात में घर सामने ही वह सड़क पार कर रहा था। एक ट्रक को ओवरटेक कर रहे दूसरे ट्रक ने बाइक सवार विवेक को कुचल दिया। ट्रक कार टायर विवेक के सिर के ऊपर से उतर गया।
हादसे को देख परिजनों में कोहराम मच गया। विवेक का शव उसके घर के सामने पड़ा रहा। परिजनों ने शव रखकर मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया। वह मौके पर सरधना क्षेत्र विधायक संंगीत सोम (Vidhayak sangeet som) को बुलाने की मांग करने लगे। जानकारी पर एसडीएम सरधना और सीओ सदर देहात पूनम सिरोही मौके पर पहुंची। उन्होंने परिजनों को समझाने की कोशिश की। परंतु परिजन नहीं माने और जाम लगाकर बैठे रहे।
परिजनों ने ये रखीं मांगी
परिजनों ने मृतक विवेक के परिवार को 25 लाख का मुआवजा, पत्नी को सरकारी नौकरी और मौके पर विधायक को बुलाने की मांग रखी। सुबह के समय परिजनों को जानकारी हुई कि विधायक संगीत सोम लखनऊ में हैं। उसके बाद एसडीएम और सीओ सदर देहात फिर से परिजनों के पास पहुंचे। उन्होंने 15 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोश, 5 लाख किसान दुर्घटना बीमा, 7 लाख रुपये एसडीएम राहत कोश से देने और पत्नी को लावड़ नगर पंचायत में संविदा पर नौकरी देने का आश्वान देकर जाम खुलवाया।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
इंचौली थाना अंतर्गत लावड़ चौकी पुलिस ने विवेक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, पुलिस के मुताबिक आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।