उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के किठौर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। घटना को किसी युवक ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग एक दूसरे पर पथराव जमकर लाठी-डंडे चला रहे हैं ।
किठौर थाना क्षेत्र के एक गांव का है मामला
घटना किठौर क्षेत्र के कायस्थ बड्डा गांव की है। जहां बेशकीमती जमीन कब्जाने के लिए दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में संघर्ष हुआ। जिसमे दोनों पक्षों में पथराव और जमकर लाठी-डंडे चले। मौके पर खड़े किसी युवक ने घटना को मोबाइल में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
घटना की जानकरी किठौर पुलिस को हुई, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को संभाला। पुलिस ने मौके से 4 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। वहीं, वीडियो के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ किठौर ब्रजेश सिंह के मुताबिक जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ है। पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।