मेरठ (Meerut) के बुढ़ाना गेट निवासी कैशियर ने गाजियाबाद (Ghaziabad) बिजली विभाग (Electricity Department) में करोड़ों रुपए का घोटाला (Scam) कर दिया। मामले का खुलासा होने के बाद गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने इस मामले में मेरठ और राजस्थान (Rajasthan) से मुख्य आरोपी समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में मेरठ में ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है। जानकारी मिली है कि सुमित गुप्ता ने बिल भुगतान की रकम को सरकारी खाते में जमा नहीं कराया। गबन की हुई करोड़ो की रकम मेरठ में आईपीएल के सट्टे और एमसीएक्स में लगाई गई।
अधीक्षण अभियंता सुनील कपूर और अधिशासी अभियंता सुरेंद्र सिंह ने लिखित शिकायत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दी थी। इसका मुकदमा भी गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने में दर्ज कराया गया था जिसके बाद पुलिस फरार हो गया था। गाजियाबाद पुलिस ने राजस्थान में दबिश देकर सुमित को गिरफ्तार कर लिया।