उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जिले के गंगानगर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को मकर संक्रांति (Makar sankranti) के अवसर पर समरसता महायज्ञ (samrasta mahayagya) का आयोजन किया गया। इसमें 51 कुंडीय यज्ञ में आहुति दी गई।
गंगानगर (Ganganagar) स्थित विद्यालय में हुए 51 कुंडीय यज्ञ (samrasta mahayagya) कार्यक्रम महानगर कार्यवाहिका तरूणा सिंह के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक व प्रांत सहशारीरिक शिक्षण प्रमुख विनेाद रहे। उन्होंने समरसता के महत्व को अनेक उदाहरणों के साथ बताया।

कार्यक्रम में ये रहे यजमान

कार्यक्रम में मुख्य यजमान मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस की डायरेक्टर डॉ. रेणुका त्यागी, नवनीत राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष शामली प्रसनन चौधरी, संतोष चौधरी, प्रितिमा सुखरूप व परमवीर सिंह रहे। इस दौरान विशेष रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष अनुज राठी, कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल (Cantt. Vidhayak Satyaprakash agrwal), मीनाक्षी भराला, अंजू वारियर, जिला पंचायत सदस्य विक्की तनेजा, राखाी त्यागी, नीता गुप्ता उपस्थित रहे।

इन्होंने संभाली व्यवस्था

कार्यक्रम की व्यवस्था में राष्ट्र सेविका समिति महानगर व नगर ईकाई से पुष्पा परवाल, आशी सिंह, रमिता चौधरी, राशि भाटी, नवज्योति, राजकुमारी पांडे, सरिता नागर, दीपा, महिमा, ज्योति, नेहा, राकेश सिरोही आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *