यूपी के मेरठ जिले में स्थित न्यूट्रिमा हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर में तैनात टेक्नीशियन ने रात में खुदकुशी कर ली। सुबह उसका शव ओटी में पड़ा मिला। जिसको लेकर हड़कंप मच गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी है। सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह के मुताबिक युवक का मंगेतर से झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसने संभवत एनेस्थीसिया में दिए जाने वाले इंजेक्शन की ओवरडोज लेकर आत्महत्या कर ली। युवक के मोबाइल में उसकी मंगेतर की 30 कॉल मिली हैं।
घटना गढ़ रोड स्थित मेडिकल थाना क्षेत्र के न्यूट्रिमा हॉस्पिटल की है। यहां फतेह सिंह नाम का ओटी टेक्नीशियन एक साल से नौकरी कर रहा था बताया जाता है। उसकी नाइट शिफ्ट चल रही थी। राम में वह ड्यूटी पर था। मिली जानकारी के अनुसार रात में फोन पर उसकी होने वाली पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
रात दो बजे अन्य स्टाफ उसे तेज आवाज में बात करते सुना। सुबह होने पर सफाईकर्मी ओटी पहुंचे तो फतेह सिंह का शव पड़ा हुआ था।
शव देख हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पर मेडिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह के मुताबिक जब सफाईकर्मी ओटी में पहुंचे तो फतेह सिंह का शव पड़ा हुआ था।
शव के पास एनेस्थीसिया में दिया जाने वाला इंजेक्शन, खाली सिरिंज और खून पड़ा हुआ था। सीओ के मुताबिक फतेह सिंह ने एनेस्थीसिया की ओवरडोज लेने से उसकी मौत हुई है। वहीं, उसके मोबाइल में उसकी मंगेतर की 30 कॉल भी मिली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।