ज खुलासायूपी के मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र के कलंजरी गांव में गर्दन काटकर की गई महिला की हत्या का पुलिस ने सनसनीखे किया है। जिसमे पुलिस ने भतीजे को ही चाची की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि घर मे चाची को अकेला देख उसने दुष्कर्म करने की कोशिश की। चाची ने थप्पड़ मारते हुए ये करतूत घरवालों को बताने की बात कही। जिस पर उसने चाकू से चाची की गर्दन पर कई वार कर दिए और फरार हो गया।
मामला जानी थाना क्षेत्र के कलंजरी गांव का है।बृहस्पतिवार को एसपी देहात केशव मिश्रा ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका के जेठ संजय के बेटे मानिक को गिरफ्तार किया गया है। 20 साल का मानिक बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र है। मानिक ने बताया कि घटना के समय उसकी चाची घर में अकेली थी। जिसे देखकर उसकी नियत खराब हो गई।
उसन चाची कुमुद के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। जिसका विरोध करते हुए कुमुद ने मानिक को थप्पड़ लगा दिया। चाची ने पूरा मामला परिवारवालों से बताने की बात कही। परिवार को इस मामले की जानकारी ना हो इसके लिए मानिक ने चाकू से ताबड़तोड़ वार करके कुमुद की हत्या कर दी। एसपी देहात केशव मिश्रा ने बताया कि आरोपी की खून से सनी चप्पल भी बरामद की गई हैं। शुरुआत में एक भिखारी द्वारा हत्या की बात कही जा रही थी।
परंतु पुलिस ने देखा कि महिला की गर्दन में फंसा चाकू घर मे सब्जी काटने वाला है। वही घर में सारा सामान सुरक्षित था। जिसको लेकर पुलिस का शक किसी करीब पर ही था। पुलिस ने पूछताछ करने के लिए मानिक को हिरासत में ले लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने घटना कबूल कर पूरा घटनाक्रम बता दिया।