मेरठ :क्लियर मेडिसिन एंड स्कैनिंग पर डॉ अवधेश पांडे सीनियर कंसलटेंट एंड हेड एक्स फैकल्टी निम्स हैदराबाद के द्वारा दी गई। डॉ अवधेश पांडे जी ने बताया की किस तरह से न्यू क्लियर मेडिसिन एंड स्कैनिंग किस पेशेंट को किस कंडीशन में दी जाती है एवं साथ ही किडनी रोगों पर भी जानकारी प्रोवाइड कराई।
आज के ट्रेनिंग प्रोग्राम में स्पेशल गेस्ट डॉ एस के शर्मा pcma चेयरमैन रहे
स्पेशल थैंक्स- डॉ कृष्णमूर्ति भटनागर डायरेक्टर सुभारती मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
ट्रेनिंग प्रोग्राम में डॉ जमील खान डॉ राजाराम आर्य डॉ आर के शर्मा डॉ जुबेर त्यागी डॉ सुनील वशिष्ठ डॉ चमन जहां डॉ रविंदर वर्मा डॉ राजू खान डॉ फहीम मलिक डॉ आर एस प्रजापति डॉ एन के प्रजापति डॉ रहमान डॉ इमरान खान डॉ सुहेल खान सोयब खान डॉ पंकज डॉ समीर अंसारी डॉ वाई एस राठौड़ डॉ नरसिंग डॉ आलम डॉ खान डॉ शिवकुमार डॉ शकील अहमद डॉ नसीम डॉ इरशाद डॉ शारुख डॉ दिनेश आदि उपस्थित रहे।