यूपी के मेरठ जिले के लिसाड़ीगेट क्षेत्र के श्यामनगर गली नम्बर 7 का रहने वाले शारिक नाम के बच्चे के अपहरण की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पीड़ित परिवार ने बच्चे की बरामदगी के लिए थाने मैं तहरीर दी है।दरअसल थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के श्याम नगर गली नंबर 7 के रहने वाला शारिक नाम का बच्चा बीते रविवार को संदिग्ध हालात मैं लापता हो गया था।
परिवार के लोगों ने बच्चे की खोजबीन की तो कुछ पता नहीं लगा। जिसके बाद आसपास मैं लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो एक व्यक्ति उसे अपने साथ ले जाता हुआ दिखाई दिया।
इसके बाद परिवार के लोग सीसीटीवी फुटेज को लेकर लिसाड़ी गेट थाने पहुंचे और पुलिस को बच्चे के अपहरण होने की आशंका जताते हुए तहरीर देकर चल बच्चे के बरामदगी की मांग की है। वहीं बेटे के लापता होने से परिजन बेहद परेशान है।