मेरठ में तैनात सब इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार की मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से विभाग में हड़कंप मच गया। दारोगा का शव गंगानगर में शराब के ठेके के बाहर पड़ा मिला। घटना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। बताया गया कि वह अलीगढ़ के पिसावा के रहने वाले थे। परिजनों को सूचना दे दी गई है। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि यह शव कई घंटे से यहां पड़ा हुआ था। वह अलीगढ़ जिले में पिसावा के रहने वाले थे। इस समय मेरठ पुलिस लाइन में तैनात थे। दरोगा की पत्नी अंजलि भी बुलंदशहर जिले के गुलावठी थाने में तैनात हैं।
बताया जा रहा है की उनका शव गंगानगर थाने से 250 मीटर दूर शराब ठेके के बाहर मिला है। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर गंगानगर विजेंद्र राणा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
सीओ सदर देहात पूनम सिरोही का कहना है कि पूरे मामले में जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।