मेरठ : खरखौदा में मंगलवार को अवैध रूप से चल रही पेंट बनाने की फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की।
जानकारी के अनुसार
दमकल की छह गाड़ियां तीन घंटे से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। गौरतलब है कि क्षेत्र में पिछले वर्ष 21 अक्टूबर को हाजीपुर के सामने स्थित मेडिकल निवासी अंकुश शर्मा की पेंट व थिनर की अवैध फैक्टरी में भी इसी तरह भीषण आग लगी थी। इस दौरान 200 से ज्यादा ड्रम फटे थे।
बता दें कि मेरठ में कई फैक्टरियां अवैध रूप से चलती पाई जाती हैं, जबकि प्रशासन की नजर इन पर नहीं जाती, जब कोई आग लगने जैसी घटना हो जाती है। तब जाकर प्रशासन इन पर कार्रवाई करता है।