सदर थाना क्षेत्र के आबू नाले में सोमवार की शाम एक अज्ञात युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त ब्रह्मपुरी निवासी बैंक कर्मचारी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल, सड़क से गुजरते लोगों ने शाम को आबू नाले में एक अज्ञात युवक की लाश तैरते देखी। जिसके बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई।जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने सफाईकर्मियों की मदद से लाश को नाले से बाहर निकलवाया। लगभग 23 वर्षीय मृतक पेंट, टी-शर्ट और स्वेटर पहने हुए था। मृतक की नाक पर चोट के निशान थे। देखने में शव लगभग दो दिन पुराना लग रहा था।
पुलिस के अनुसार शव की पहचान अनुज कुमार निवासी ब्रह्मपुरी के रूप में हुई है। वह गढ़ रोड स्थित एक बैंक में काम करता था और 21 जनवरी से लापता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह नहीं पता चल सका है कि अनुज की हत्या हुई है या नाले में गिरने से उसकी मौत हुई है।