मेरठ, कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होने के बाद अब व्यवसायिक गतिविधियां शुरू करने के लिए अनुमति मिलना शुरू हो गई हैं। सोमवार को शासन के आदेश के बाद जिम, सिनेमा हाल, स्पोर्ट्स स्टेडियम के साथ मल्टीप्लेक्स सिनेमा हाल को सशर्त अनुमति के साथ खोला दिया गया है। इस दौरान लोगों की संख्या थोड़ी कम रही और सशर्त अनुमति का पालन किया गया। सभी जगह गंभीरता से जांच-पड़ताल के बाद ही प्रवेश दी जा रही है। अधिकारी भी समय-समय पर बरती जा रही सावधानी को लेकर निगरानी करेंगे।
बता दें कि सोमवार यानी आज से जिम, सिनेमा हाल, स्पो
र्ट्स स्टेडियम के साथ मल्टीप्लेक्स सिनेमा हाल खुल जाएंगे। जिस पर जिला प्रशासन ने भी संस्थान खोलने से पहले नियमों का पालन करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा इंफ्रारेड थर्मामीटर से भी जांच होगी और सैनिटाइजर का प्रयोग भी किया जाएगा। इतना ही नहीं, मास्क लगाना अनिवार्य होगा और कोरोना हेल्प डेस्क भी स्थापित होगी। हेल्प डेस्क पर रखे रजिस्टर पर हर आने वाले का रिकार्ड दर्ज किया जाएगा। बुखार या अन्य बीमारी से पीड़ित होने पर संबंधित को संस्थान में प्रवेश नहीं मिलेगा। जिलाधिकारी के. बालाजी ने बताया कि जिम, सिनेमा हाल, स्पोर्ट्स स्टेडियम के साथ मल्टीप्लेक्स सिनेमा हाल को खोलने के लिए सशर्त अनुमति प्रदान की गई है।