मेरठ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड शिक्षक चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने 48 साल से लगातार शिक्षक सीट के विजेता व उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा को हरा दिया।
परतापुर स्थित कताई मिल में उप्र विधान परिषद मेरठ खंड शिक्षक व स्नातक चुनाव की मतगणना गुरुवार सुबह से शुरू हुई। शिक्षक सीट पर शुक्रवार तड़के चार बजे स्थिति स्पष्ट हुई। प्रथम वरीयता के मतों में भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा ने कुल 7187 मत प्राप्त किए और ओपी शर्मा को 4184 मतों से पीछे छोड़ दिया। ओपी शर्मा को 3003 व तीसरे स्थान पर रहे उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के प्रांतीय उपाध्यक्ष डा. उमेश त्यागी को 2162 मत मिले। सबसे ज्यादा वोट पाने के बाद भी जीत का आंकड़ा 9070 प्राप्त न कर पाने के कारण द्वितीय और अन्य वरीयता के मतों की गिनती तड़के 4 बजे तक चली। चुनाव में कुल वोट 19,260 पडे़। इनमें से 1121 निरस्त हो गए। वैद्य मत 18,139 थे। सभी वरीयता की गिनती के बाद भी श्रीचंद शर्मा को कुल 8222 मत मिले। ओपी शर्मा को कुल 3682 मत मिले। इसके बाद भी जीत का आंकड़ा पूरा न हो पाने के कारण रिटर्निग अधिकारी कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने भारत निर्वाचन अधिकारी को रिपोर्ट भेजी तथा दिशा निर्देश मांगा। सर्वाधिक मत प्राप्त होने के चलते चुनाव आयोग के निर्देश पर भाजपा प्रत्याशी को विजयी घोषित कर दिया गया।
एमएलसी चुनाव में शिक्षक सीट पर विजयी भाजपा प्रत्याक्षी श्री चंद शर्मा मेरठ से विजेता प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद ग़ाज़ियाबाद जाते समय मोदीनगर स्थित भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल के कार्यालय पर रुके और यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। श्री चंद शर्मा ने कहा वे शिक्षकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। चुनाव में जीत के बाद उन्होंने सभी लोगो को धन्यवाद् दिया | इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल, जिला उपाध्यक्ष स्वदेश जैन, पुष्पेंद्र रावत, नीरज त्यागी उपस्थित रहे।