उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले (meerut district) में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा ही गया। खरखौदा थाना क्षेत्र (kharkhuda area) में बाइक सवार तीन युवक ट्रक से टकरा गए। जिससे तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (postmartoum) के लिए भेज दिया।
मामला मेरठ जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र का है जानकारी के मुताबिक देर रात सीमेंट के बोरों से भरा ट्रक मेरठ की ओर आ रहा था इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक ट्रक से टकरा गए। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवकों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने जांच पड़ताल कर युवकों के परिजनों को सूचना दी। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।