उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में स्थित गंगानगर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां गंगानगर ए ब्लॉक में बुधवार की रात भतीजे से मिलने आए एक बुजुर्ग की आग से झुलसकर मौत हो गई। दर्दनाक हादसा सोते समय बीड़ी से निकली चिंगारी की वजह से हुआ। पुलिस ने फायर ब्रिगेड़ की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हादसा गंगानगर मेन डिवाइडर रोड स्थित शनि देव मंदिर के पास ए ब्लॉक में हुआ। यहां गुरु क्लासेस के नाम से कोचिंग सेंटर है। इसमें सैनी गांव निवासी प्रवीण अपनी पत्नी मीना व तीन बच्चों के साथ के साथ केयर टेकर के रूप में रहता है।
भतीजे से मिलने आया था बुजुर्ग
जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम सैनी गांव हुसन पाल सिंह व उसकी चाची सुरेश अपने भतीजे प्रवीण से मिलने के आई थी। देर रात 10 बजे खाना खाने के बाद हुसन पाल सिंह कोचिंग सेंटर के ऊपर बनी छोटी ममटी में सोने के लिए चला गया। जबकि प्रवीण उसकी पत्नी, बच्चे और चाची नीचे वाले कमरे सो रहे थे।
इसी दौरान बीड़ी पीते से चिंगारी कपड़ों पर गिर गई। देखते ही देखते कपड़ों ने आग पकड़ ली। आग पूरे कमरे में फैल गई। कमरे के अंदर आग लगती देख प्रवीण मौके पर पहुंचा। इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। गंगानगर पुलिस व फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया।
पुलिस ने बताया कि 50 वर्षीय हुसन ने शराब के नशे में बीड़ी पीने लगा। तभी आग की चिंगारी उसके कपड़ों में गिर गई। इस दौरान अधिक नशा होने की वजह से वह अपने आप को आग से नहीं बचा पाया। इसके अलावा कमरे के अंदर कूलर, मच्छरदानी समेत कपड़े रखे होने की वजह उसे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
मृतक के तीन बेटे धर्मबीर, सचिन, राहुल व एक बेटी पूजा है। वहीं हुसन की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचानामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।