मेरठ : पुलिस के अनुसार मवी निवासी तुषार उर्फ गोलू पुत्र बाबू रामपाल गांव में कच्ची शराब बेचता है। आसपास के गांवों के लोग भी उससे शराब खरीदते हैं और अक्सर हुड़दंग मचाते हैं। मजदूरी करने वाले पड़ोसी रामपाल (47) पुत्र सुमरू सिंह तुषार से कई बार शराब बेचने का विरोध करता आ रहा था।
मंगलवार रात रामपाल घर के आंगन में तो अन्य परिजन अंदर सो रहे थे। आरोप है कि रात करीब 12 बजे तुषार उसके पास पहुंचा और उसे झांसे में लेकर जितेंद्र के ईख के खेत में ले गया। इसके बाद गला घाेंटकर रामपाल की हत्या कर दी।
बुधवार सुबह रामपाल का बेटा संदीप पशुओं को चारा डालने उठा तो पिता को चारपाई पर नहीं देख ग्रामीणों के साथ तलाश शुरू की। काफी देर बाद जितेंद्र के खेत में रामपाल का शव मिला। पता चलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रामपाल की पत्नी सुनीता, पांच बेटों और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल था।

हत्यारोपी के घेर से 400 लीटर कच्ची शराब बरामद
रामपाल की हत्या की खबर जब उसकी पत्नी सुनीता को लगी तो उसने तुषार उर्फ गोलू पर हत्या का आरोप लगाया। ग्रामीण आरोपी के घर और घेर में पहुंचे तो वहां ताला लगा देखा। पुलिस ने घेर का ताला तोड़कर तलाशी ली तो मौके पर कच्ची शराब की 400 थैलियां बरामद हुईं।

जुलाई में हुई थी महिला की हत्या
एक जुलाई को मवी निवासी सत्यवती (80) ने गांव के एक युवक द्वारा शराब पीकर गालीगलौज करने का विरोध किया था। इसके बाद आरोपी रंजीत उर्फ कालू ने लाठी-डंडों से हमला कर महिला की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *