Modinagar | गाजियाबाद के मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र में बस स्टैंड के पास मेडिकल स्टोर का शटर उखाड़कर बदमाश 45 हजार रुपए की नकदी व लाखों की दवाईयां चोरी करके ले गए। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह रही है।
नगर की आन्नदीपुरा कॉलोनी निवासी सचिन गुप्ता परिवार सहित रहते हैं। उनका दिल्ली मेरठ मार्ग पर बस स्टैंड के सामने गणेश मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है। सोमवार सुबह जब सचिन गुप्ता दुकान पर पहुंचे तो शटर के ताले टूटे पडे थे और दुकान के अंदर का सारा सामान इधर उधर बिखरा हुआ था। यह देखकर वह हक्के बक्के रह गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
उन्होंने बताया कि बदमाशों ने रविवार देर रात दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर आए और गल्ले में रखी 45 हजार रुपये की नकदी व तीन लाख से अधिक की दवाईयां चोरी करके ले गए। पुलिस चौकी से महज 100 गज दूरी पर हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस गश्त पर सवालिया निशान लग गए है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। औषधि संघ मोदीनगर के नेता नितिन त्यागी ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द चोरी की घटना का खुलासा नहीं हुआ तो थाने पर प्रदर्शन किया जाएगा।