हाइलाइट्स

Maxima Max Pro Hero की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है
इसे ब्लैक, रोज गोल्ड ब्लैक और ग्रे कलर वाले ऑप्शन में पेश किया गया है
Maxima Max Pro Hero स्मार्टवॉच में 1.83-इंच डिस्प्ले है

नई दिल्ली. Maxima ने Max Pro Hero स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच की खास बात ये है कि इसमें एडवांस्ड डुअल चिपसेट दिए गए हैं. इससे ये ब्लूटूथ कॉलिंग और AI वॉयस असिस्टेंस ऑफर करती है. इस नई स्मार्टवॉच की कीमत देश में 2,000 रुपये से कम रखी गई है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

Maxima Max Pro Hero की कीमत भारत में 1,999 रुपये रखी गई है. इसे एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon Fashion से 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ग्राहकों को इस स्मार्टवॉच के लिए ब्लैक, रोज गोल्ड ब्लैक और ग्रे कलर वाले ऑप्शन्स मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई Fitshot Axis स्मार्टवॉच, कम कीमत पर मिलेगा सैटेलाइट फीचर्स
Maxima Max Pro Hero के स्पेसिफिकेशन्स 

Maxima Max Pro Hero स्मार्टवॉच में 100 वॉच फेस और 600 Nits ब्राइटनेस के साथ 1.83-इंच डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इस स्मार्टवॉच में 120 स्पोर्ट्स मोड्, इनबिल्ट गेम्स, हार्ट रेट, SpO2 सेंसर, स्लीप मॉनिटरिंग फीचर्स और Maxima SmartFit ऐप का एक्सेस दिया गया है.

इस स्मार्टवॉच की खास बात इसमें दिया गया एडवांस्ड कॉलिंग फीचर है. इससे यूजर्स रिस्ट से ही कॉल्स को आंसर और रिजेक्ट कर सकते हैं. इससे यूजर्स को पॉकेट से फोन निकालने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. इस स्मार्टवॉच में इन बिल्ट गेम्स ऑप्शन भी दिए गए हैं. इसमें 2048 और young bird जैसे गेम्स ऑप्शन यूजर्स को मिलेंगे. इसमें AI वॉयस असिस्टेंट का भी फीचर मौजूद है.

ये भी पढ़ें: Fire Boltt Visionary स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, मिलेगा ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट
इन सबके अलावा इस स्मार्टफोन में सोशल मीडिया नोटिफिकेशन्स, ड्रिकिंग अलर्ट्स, अलार्म, स्टॉपवॉच टाइमर्स, मेंस्ट्रुअल पीरियड ट्रैकर और पावर सेवर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. कंपनी ने कहा है कि इस नई वॉच को उन लोगों के लिए खासतौर पर बनाया गया है. जो फिटनेस लवर्स हैं तो लेकिन अच्छी डिजाइन वाली वॉच चाहते हैं.

Tags: Portable gadgets, Tech news, Tech news hindi, Watch

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *