Modinagar। मातृभूमि सेवा संघ के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के उपरांत मातृभूमि सेवा संघ के सदस्यों ने राष्ट्र की सेवा और सुरक्षा हेतू नव युवा पीढ़ी को अपने संरक्षण में तैयार कर रहे भूतपूर्व सैनिक खुशाल नेगी को सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मातृभूमि सेवा संघ के संस्थापक विकास भारतीय ने बताया की खुशाल नेगी मोदीनगर क्षेत्र के गाँधी ग्राउंड मे दीर्घकाल से युवाओं को निःशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण दे रहे है व खुशाल नेगी के कुशल नेतृत्व मे शारीरिक प्रशिक्षण पाकर अनेकों युवा सेना, पुलिस व अर्धसैनिक बलो मे सेवारत है। विगत मे हुई सीआरपीएफ की भर्ती में भी खुशाल नेगी के 4 विधार्थियो का चयन अर्धसैनिक बलों मे चयन हुआ है, जिसकी शारीरिक परीक्षा रामपुर और दिल्ली मे आयोजित हुई। मातृभूमि सेवा संघ के संरक्षक पवन चौधरी ने कहा की देश पर मर मिटने वाले सैनिकों, महापुरुषों और शहीदों का सम्मान ही राष्ट्र का गौरव है, जिसे हर भारतवासी को प्राथमिकता से निर्वाहित करना चाहिए। इन्ही उदेश्यों पर मातृभूमि सेवा संघ अग्रसर है। इस अवसर पर पप्पन सैन, अविनाश झा, आशुतोष सक्ससेना, प्रदीप पांडे, शिवम कोहली, मोहित सोनी, जनार्दन, पवन शर्मा आदि मौजूद रहे।
Disha Bhoomi
