Modinagar। एक बार फिर से कोरोना की दस्तक के बाद प्रशासन ने सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए कोरोना के नए वैरिएंट एक्सई के चलते सार्वजनिक स्थानों पर मास्क की अनिवार्यता के आदेश जारी किए है।
मोदीनगर सहित जिलेभर में सार्वजनिक जगहों पर फिर से मास्क लगाकर जाना अनिवार्य कर दिया है। हालांकि यह आदेश अभी एनसीआर के जनपदों में ही जारी किया गया है। साथ ही लोगों से कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि मोदीनगर तहसील क्षेत्र में अभी कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर स्थिति नहीं आई है लेकिन,एक या दो मरीज पाॅजेटिव होने की सूचना है। सरकार के फैसले व ताजा कोरोना केसों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट मोड़ पर हो गया है, ओर मास्क लगाने के आदेश व सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। दरअसल, कोरोना संक्रमण कम होने पर सरकार ने एक अप्रैल से मास्क की अनिवार्यता खत्म कर दी थी। लेकिन अब मामले बढ़ने पर इसे फिर से लागू कर दिया है। शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही टीकाकरण बढ़ाने के लिए स्कूलों में शिविर लगाने के लिए भी कहा गया है। लोगों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता के भाव है।