Disha Bhoomi

Modinagar मोदीनगर क्षेत्र के गांव फतेहपुर में जन्मे शहीद मेजर आशाराम त्यागी महावीर चक्र से सम्मानित जिन्होंने अपने राष्ट्रीय की आन बान शान को बनाए रखने के लिए अपने प्राणों को न्योछावर किया । शहीद दिवस कार्यक्रम के अवसर पर उन्ही की रेजिमेंट के मुख्य अतिथि के रूप मेजर जनरल एसएस अहलावत ने यहंा रेलवे रोड़ स्थित मेजर आसाराम त्यागी की प्रतिमा स्थल पर पहुँच कर माल्यार्पण किया एवं उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया। कमान अधिकारी कर्नल संदीप शर्मा प्रशासनिक अधिकारी कर्नल जेएस पवार ने भी मेजर आशाराम त्यागी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। संचालन मोदी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने किया। इस अवसर पर एसआरएम यूनिवर्सटी के एनसीसी केडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि मेजर जनरल एसएस अहलावत ने एनसीसी कैडेट्स को मेजर आशाराम त्यागी के पराक्रम एवं शौर्य के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि किस प्रकार मेजर आसाराम त्यागी ने डोगराई क्षेत्र में अपनी सैन्य टुकड़ी का नेतृत्व करते हुए अपने राष्ट्र के प्रति अपने जीवन का बलिदान दिया।
मुख्य अतिथि ने सभी कैडेट्स को अपना गोल निर्धारित कर तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल संदीप शर्मा ने आए हुए सभी आगंतुकों एवं ट्रस्ट के सदस्यों का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पीआई स्टाफ एनओ व एनसीसी कैडेट्स को बधाई दी।
इस अवसर पर मेजर आसाराम त्यागी ट्रस्ट के सचिव जसवीर त्यागी, प्रेम सुंदर त्यागी, ग्राम प्रधान नवीन त्यागी, कोषाध्यक्ष नरेंद्र त्यागी, मेजर अमित राणा, सूबेदार अमृत बहादुर सिंन्जाली, सूबेदार रशपाल, सुबेदार वी शारू, सुबेदार सरदार सिंह, बीएचएम जोगिंदर सिंह, हवलदार प्रेम बहादुर, जिनदर सिंह, बृजमोहन, राजेन्द्र, फूरबा शेरपा, सतीश कुमार, के0 रजनीश जिंदल, मनोज कुमार, सीटीओ राजीव कुमार, ज्योति सचदेवा, हर्ष, चंदर वीर, जोगें, एनसीसी कैडेट्स अदिति झा, सहेज कुमार सेठ, दीपक गुप्ता, एसयूओ अर्पित मलिक, अर्पित शर्मा, आदित्य चौधरी, हिमांशु, यस शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *