Modinagar एक घोड़ी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर घोड़े के स्वामियों ने घोड़ी को नचाकर वाहवाही लूटी। प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला पंचायत सदस्य अमरपाल भड़जन ने प्रतीक चिंन्ह व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के आयोजक महाराज सिंह बैंसला भटजन रहे।
भोजपुर ब्लॉक के गांव भडजन मेंघोड़ी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला पंचायत सदस्य अमरपाल भड़जन ने प्रतीक चिंह व शाल ओढाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के आयोजक महाराज सिंह बैंसला भटजन रहें। उन्होने कहा कि भारतीय संस्कृति का परिवेश आज भी गांवो में दिखता है। ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से जहां प्रतिभा को निखार मिलता है, वही प्रेमभाव जुडता हैं। प्रतियोगिता की लोगों ने जमकर सराहना की। साथ में प्रथम, द्वितरीय व तृतीय विजेताओं को शॉल ओढ़ाकर व इनाम राशि देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में हापुड़, अमरोहा, गाजियाबाद, दिल्ली व बुलंदशहर आदि स्थान सें प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *