Modinagar। लोक निर्माण विभाग व जल निगम की लापरवाही के चलते दिल्र्ली-मेरठ मार्ग पर बड़ा हादसा हो सकता है। गिन्नी देवी डिग्री कॉलेज यूटर्न से बीस मीटर दूरी पर ही बीच सड़क पर मेनहॉल का ढक्कन गायब है। खुले मेनहॉल के पास बेरिकेड़िंग भी नहीं की गई है। शिकायत के बाद भी ढक्कन नहीं लगाया गया है।
जल निगम द्वारा मोदीनगर के दिल्ली मेरठ मार्ग पर भी सीवर लाइन डाली गई है और जगह-जगह मेनहॉल भी बनाए गए है। दिल्ली मेरठ मार्ग पर गाजियाबाद से मेरठ की और जाने वाले मार्ग पर गिन्नी देवी यूटर्न से बीस मीटर आगे केएन मोदी काम्पलेस के सामने मेनहॉल का ढक्कन दो दिन से गायब है। जिस कारण सीवर लाइन का मेनहॉल खुला हुआ है और वाहन सड़क पर दौड़ रहे है। लोगों का कहना है कि घटिया निर्माण सामग्री के चलते मेनहॉल का ढक्कन टूट गया है। इतना ही नहीं जल निगम द्वारा मेनहॉल के सामने सिर्फ रेत से भरा एक कट्टा रख दिया गया है, लेकिन बैरिकेडिंग करने की जहमत नहीं उठाई। शायद प्रशासन को किसी बडे हादसा इंतजार है। लोगों का कहना है कि दिल्ली मेरठ मार्ग पर प्रत्येक दिन लाखों वाहन गुजरते है और दो दिन से मेनहॉल का ढक्कन गायब है। कई बार शिकायत करने के बाद भी ढक्कन नहीं लगाया है। दिल्ली मेरठ मार्ग पर देखरेख का जिम्मा लोक निर्माण विभग के पास है। जल निगम के अधिशासी अभियंता का कहना है कि ढक्कन नया लगवा दिया जाएगा।
Disha Bhoomi
