Modinagar नंदनगरी कॉलोनी में अनुज हत्याकाण्ड मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी मां के प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अवैध संबंधों का विरोध करने पर मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर अपने पुत्र की हत्या की थी, और शव को खाली प्लॉट में फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस मां व एक पुत्र को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
थानान्तर्गत जगतपुरी कॉलोनी निवासी (26) वर्षीय अनुज कुमार का शव नंदनगरी कॉलोनी में खाली प्लॉट में पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने के बाद पुलिस ने पत्नी अंजली की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की थी। करीब चार दिन पहले पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर मृतक की मां कृष्णा देवी और भाई अभिषेक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अवैध संबंधों का विरोध करने पर मां कृष्णा देवी ने अपने प्रेमी देवेन्द्र के साथ मिलकर अनुज का गला दबाकर हत्या की थी। हत्या करने के बाद शव को खाली प्लॉट में फेंक दिया था। पुलिस ने बताया कि फरार मुख्य आरोपी देवेन्द्र निवासी नंदनगरी कॉलोनी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से दुपट्टा बरामद किया है, जिससे अनुज का गला घोटा था। देवेन्द्र को पुलिस ने जेल भेज दिया है।