Home Mahoba यूपीः महोबा मे सत्येंद्र को मिली जिम्मेदारी, डीएम अवधेश तिवारी भी हटाए गए

यूपीः महोबा मे सत्येंद्र को मिली जिम्मेदारी, डीएम अवधेश तिवारी भी हटाए गए

0

प्रदेश सरकार ने आठ प्रतीक्षारत आईएएस अफसरों की तैनाती के बाद देर रात नौ आईएएस व दो पीसीएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल कर दिया। इसमें लखनऊ व कानपुर के मंडलायुक्त तथा महोबा के डीएम अवधेश तिवारी को हटा दिया गया है। सत्येंद्र कुमार महोबा के नए डीएम बनाए गए हैं। सचिव लोक निर्माण रंजन कुमार को लखनऊ का नया मंडलायुक्त बनाया गया है।

कानपुर के मंडलायुक्त व श्रमायुक्त सुधीर एम. बोबड़े को हटाकर सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद के पद पर भेजा गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे व प्रतीक्षारत मोहम्मद मुस्तफा को प्रदेश का नया श्रमायुक्त बनाया गया है। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजशेखर को कानपुर का नया मंडलायुक्त बनाया गया है।

परिवहन आयुक्त धीरज साहू को एमडी परिवहन निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। लखनऊ के  मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम को प्रमुख सचिव संस्कृति व पर्यटन बनाया गया है। आईएएस एसोसिएशन के सचिव तथ सचिव लोक निर्माण विभाग रंजन कुमार लखनऊ के नए मंडलायुक्त बनाए गए हैं।

प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन व राष्ट्रीय एकीकरण जितेंद्र कुमार से पर्यटन व संस्कृति का प्रभार ले लिया गया है। महोबा के डीएम अवधेश तिवारी को हटाकर कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव बनाया गया है। पीसीएस अधिकारियों में महराजगंज में उपजिलाधिकारी राधेश्याम बहादुर सिंह को बदायूं व हरदोई में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सागर को रामपुर इसी पद पर भेजा गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here