Modinagar। डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कामर्स कालेज में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इसका उद्देशय लोगों को तंबाकू के कारण होने वाली घातक बीमारियों के प्रति जागरूक करना व मौतों को कम करना है। तंबाकू में निकोटिन नामक पदार्थ पाया जाता है। जो नशा उत्पन्न करता है। विद्यालय के छात्रों, कुछ अभिभावकों व शिक्षकों ने एक रैली भी निकाली।
प्रधानाचार्य सतीश चन्द्र अग्रवाल ने एक परिचर्चा में तंबाकू सेवन से होने वाले विकारों से अवगत कराया और बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार प्रतिवर्ष तंबाकू सेवन से लगभग 80 लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है तथा छात्रों को अपने अभिभावकों व अपने आसपास के लोगों को तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए कहा। परिचर्चा में प्रवक्ता शरद कुमार बाजपेयी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। छात्रों के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाना के उद्देश्य से एक रैली का आयोजन भी किया गया। प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को प्रशिस्त पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर शिक्षक सुशील हरित, अजय कुमार, सुनीता गर्ग, रीना शर्मा, कोमल कुमार, सतीश कुमार व अभिभावकों में प्रमुख रूप से मनोज कुमार, दीपा मित्तल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता राजकुमार सिंह का विशेष योगदान रहा।